Shabad Audio: Dhukh Bhanjan Taera Naam Jee ... Raag Guri
Shabad Interpretation in English:
Waheguru, your Naam relievers all sorrow; destroyer of sorrow is your name. All day and night dwell upon the wisdom of perfect true Guru. That heart, in which the supreme Lord Waheguru abides, is the most beautiful place. The messenger of death does not trouble those who chant the glorious praises of the Lord with their tongue. I have not understood the wisdom of serving Him, nor have I worshipped Him in meditation. O Lord, the Life of this World, I seek your support, you are vast and incomprehensible. When the Lord of the Universe became merciful, sorrow and suffering departed. Those who are protected by the True Guru, do not face difficult times. The Guru is the all-pervading Lord, the Guru is the merciful Master; the Guru is the True Creator Lord. When the Guru was totally satisfied, I obtained everything. Nanak has surrendered to Him forever.
हे परमात्मा, तेरा नाम हर किसम के दुखों का निवारण करता है. मनुष्य को पूरण सत्य गुरु की सिख्शा को हर समय ध्यान मे रखना चाहिए। जिस हिरदय मे प्रभु परमेश्वर का वास होता है वोह सभ से सुंदर स्थान होता है. जिस रसना से हरी जस का गायन होता है वहां मौत का डर नज़दीक नहीं आता। हे प्रभु, मैने ना ही सेवा मे धयान दिया है और न ही तेरी आराधना की है. हे संसार के पालन हार एवं अनंत गुणों के मालिक, मै ने अब तेरा ही सहारा लिया है. अगर इस संसार के मालिक की किरपा हो सभी दुःख और तकलीफ दूर हो जाती है और कोइ भी मुश्किल नज़दीक नहीं आती। पूरण गुरु ही सरब व्यापक परमात्मा है. गुरु ही दयावान मालिक है. गुरु ही स्रिष्टी का सर्जनहार है. अगर पूरण गुरु खुश हो तो सभ कुछ प्राप्त होजाता है. नानक ने अपनेआप को उस पूरण प्रभु को समर्पण कर दीया है.
No comments:
Post a Comment