Monday, September 21, 2009

Mu Lalan Sio Preet Banee ... ਮੂ ਲਾਲਨ ਸਿਉ ਪ੍ਰੀਤਿ ਬਨੀ



Sri Guru Granth Sahib Page 827

Shabad Audio:  Mu Lalan Sio Preet Banee

Shabad Interpretation in Hindi:
मुझे अपने सुंदर प्रभु से प्रेम हो गया है। प्रभु ने इस प्रीत को ऐसी डोरी से बांधा है, यह प्यार न तो तोडने से टूटता है और न ही छोड़ने से छूटता है। हे प्रभु तूं दिन रात मेरे मन मे निवास करता है तूं अपनी किरपा मेरे ऊपर बनाई रख। मैं उस सुंदर प्रभु पर बलिहार जाती हूँ  जिस की अव्यक्त कथा मैं ने सूनी हुई है। नानक अपने को प्रभु के सेवक का भी गुलाम समझते हैं और मालिक प्रभु से निवदन है कि इस सेवक पर भी किरपा दृष्टी हो।
Shabad Interpretation in Punjabi:

No comments:

Post a Comment